अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने व न्याय करने वाले थे बाबा गुरु बालकदास जी :- दीपेश साहू विधायक*
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – विधानसभा के ग्राम सोढ़ सोमवार को क्रांतिकारी समाज सुधारक व सतनामी समाज के आंदोलन प्रेरणा स्त्रोत गुरु बालकदास की 219 वीं जयंती मनाई गई l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू शामिल हुए l इस दौरान विधायक दीपेश साहू नवनिर्मित सांस्कृतिक रंग मंच का फीता काटकर लोकार्पण किया l और उपस्थित प्रबुद्ध जनों को बाबा गुरु बालकदास जयंती और कृष्ण जन्माष्ट्मी की बधाई दी l इस दौरान विधायक साहू ने कहा कि बाबा बालकदास अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और न्याय करने वाले थेl उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिएl बाबा गुरु बालक दास ने जिस तरह सत्य और अहिंसा का मार्ग चुना l इस तरह हम सबको सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना है l इस दौरान विधायक दीपेश साहू ने राज्य सरकार महतारी वंदन योजना, किसान न्याय योजना,जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं का बखान किया l इस दौरान बेरला जनपद अध्यक्ष प्रीतम चंदेल,कन्हैया सेन, पुरुसोत्तम यादव,सतनामी समाज के सामाजिक बंधु, सरपंच अश्वनी रूपेंद्र पाटिल सहित समस्त ग्रामवाशी मौजूद रहे l