बामसेफ छत्तीसगढ़ का राज्य अधिवेशन सम्पन्न*
बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ छत्तीसगढ़* का 19 वॉ राज्य अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न
दैनिक मूक पत्रिका रायपुर – विगत 25 अगस्त को रायपुर के शहीद स्मारक भवन में *बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ छत्तीसगढ़* का 19 वॉ राज्य अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह अधिवेशन मूलनिवासी बहुजन समाज के आजादी के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था परिवर्तन के कारवां को तेज गति प्रदान करने हेतु लिया गया। बामसेफ के *राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. वामन मेश्राम साहब* के निर्देशानुसार भारत के 32 राज्यों में बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ का राज्य अधिवेशन लिया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ राज्य में भी बामसेफ का राज्य अधिवेशन लिया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 33 जिलों से मूलनिवासी बहुजन समाज के डेलीगेट्स सामिल हुए। साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनाओं के सामाजिक प्रतिनिधि, समाज सेवी, अधिकारी कर्मचारी बुद्धिजीवी, युवा बेरोजगार विद्यार्थी महिला पुरुष प्रतिनिधि बड़ी संख्या में सामिल हुए।
यह राज्य अधिवेशन दो सत्रों में संपन्न हुआ दोनों ही सत्रों में देश और प्रदेश के गंभीर मुद्दों को चर्चा परिचर्चा हेतु विषय लगाया गया था। पूर्व में और आज भी देश और प्रदेश में जो भी विकट परिस्थितियां निर्माण हुई और हो रही है उसके पिछे ब्राह्मणवादी व्यवस्था ही असली जिम्मेदार हैं। अतः ब्राह्मणवादी व्यवस्था के खिलाफ वक्ताओं ने जबरदस्त प्रोबोधन किये।
कार्यक्रम के दोनों सत्रों की अध्यक्षता एच. एन. रेकवाल साहब*, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद नई दिल्ली के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम की जानकारी बामसेफ के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष * श्रीलाल कोशले* के द्वारा दिया गया।