छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
बच्चो के दिर्घायु की कामना के साथ खैरझिटी में हलषष्ठी पर माताओं ने रखी व्रत
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर स्थित ग्राम खैरझिटी में हलषष्ठी माताओं ने अपने बच्चो के दिर्घायु की कामना करते हुए वर्त कर रात्रि दही भात का सेवन किया। पूजा अर्चना में बच्चों के मिट्टी के खिलौने को सगरी में विसर्जन करते हुए लाई,महुआ,चना की प्रसाद का वितरण किया गया।