भनसूली स्कूल के कृषि संकाय के छात्रों ने किया राइस मिल का भ्रमण
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/भनसुली – समग्र शिक्षा के अंतर्गत व्यावसायिक कोर्स के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनसुली के कक्षा 9वीण् से 12वी कृषि के विद्यार्थियों ने कृषि आधारित टीकाराम राइस मिल ग्राम. भनसुली में औद्योगिक भ्रमण किए । जहाँ विद्यार्थियों ने राइस मिल के विभिन्न पहलुओ के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त किये स राइस मिल संचालक टीकाराम साहू ने सहकारी धान उपार्जन केंद्र के समन्वय से धान प्राप्त कर मिलिंग का कार्य करते हैए ततपश्चात सरकार के अश्वाशन पीडीएस से सार्वजानिक वितरण प्रणाली को चांवल की पूर्ति करने तक के विभिन्न प्रक्रिया के बारे में जानकारी दिए , श्री साहू ने चांवल के मांग कम होने पर विभिन्न मौसमो में धान केए भण्डारण के तरीके तथा उसमे आने वाली समस्याओ तथा उसके प्रबंधन के पहलुओ से अवगत कराये स साथ ही साथ विद्यार्थियो को मिलिंग के विभिन्न चरण, एलिवेटर के कार्य, हॉपर, फीडर, डेसटोनर, स्टोन और भूसी सेपेरेटर, राइस व्हाइटनर, पॉलिशिंगए स्क्रीनिंगए ग्रेडिंग तथा पैकेजिंग के तरीको के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान किये स आगे श्री साहू ने मिलिंग प्रक्रिया के पश्चात मार्केटिंग प्रक्रिया के अंतर्गत पीडीएफ के आलावा थोक व्यापारी को चांवल की पूर्ति करती है साथ ही भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने फोर्टीफाइड चांवल बनाने के विधि व् उनके पौष्टिक गुणवत्ता के विषय में विस्तार से जाने स तत्पश्चात विद्यार्थियो को टीकाराम राइस मिल के प्रबंधक साहू जी ने रोजगार उन्मुखी उद्धम अगरबत्ती फैक्ट्री का भ्रमण कराया जहाँ बच्चो को अगरबत्ती बनाने में उपयोग होने वाले सामग्री, बनाने के तरीके, पैकेजिंग तथा दर निर्धारण आदि विषयों के बारे में व्यापक रूप से जानकारी दिए, जो विद्यार्थियो के लिए के लिए काफी आकर्षक एवम रोचक रहा । यह औद्योगिक भ्रमण शाला के प्राचार्य सुरेश चन्द्र यादव, कृषि प्रशिक्षक लेख राम वर्मा तथा शिक्षक परमेश्वर देवांगन सर के मार्गदर्शन में सपन्न हुआ ।