दैनिक मूक पत्रिका पटना – पटना दहेज लोभियों ने पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर ओरियारा गांव में 1 लाख रुपये के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी है। घटना की सूचना मृतिका के देवर ने फ़ोन कर के उसके मायके वालों को जानकारी दी थी भाभी (विभा) सीढ़ी से गिर गयी उसे पटना में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मायके वाले पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतका के पिता ने ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मृतिका विभा के देवर अजीत ने उसके मायके वालों को फोन कर ये बताया कि विभा सीढ़ी से गिर गयी, पटना में भर्ती है।
सूचना के बाद मायकेवाले विभा की ससुराल पहुंचे तो पता चला कि विभा की मौत हो चुकी है और अंतिम संस्कार करने के बाद पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है। इसके बाद मृतिका के पिता ने विभा के पति प्रवीण कुमार, ससुर भोनु यादव, देवर अजीत यादव, ननद मौसम कुमारी और सुलेखा कुमारी समेत सात लोगों को आरोपी बनाया है। नालंदा जिले के मोगलबिगहा निवासी राजाबाबू यादव ने बताया कि उन्होंने 2022 में अपनी बेटी विभा देवी की शादी धनरूआ थाना इलाके के वीर ओरियारा गांव के रहनेवाले प्रवीण कुमार से की थी। तब से ही पति समेत ससुराल के लोग विभा की हिस्सेवाली जमीन पति के नाम करने और साथ ही एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे।