Uncategorized

बस में चाकूबाजी, 5 यात्री हुए घायल

mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – जर्मनी जर्मनी के उत्तरी राइन-वेस्टफेलिया के सीजेन में एक बस में एक हिंसक घटना सामने आई. इसमें एक महिला ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. स्थानीय पुलिस ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि तीन घायलों की स्थिति काफी गंभीर है. घटना के समय बस में कम से कम 40 अन्य यात्री सवार थे. सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस ने कहा कि कोई और खतरा उत्पन्न नहीं हुआ है. बिल्ड के अनुसार, हमलावर जर्मन नागरिक है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला मानसिक समस्याओं से जूझ रही थी. वहीं पुलिस ने भी साफ किया है कि उन्हें आतंकवादी हमले का संदेह नहीं है. सीएनएन ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ दिनों पहले एक सीरियाई व्यक्ति ने खुद सामने आकर स्वीकार किया था कि उसने शुक्रवार को पश्चिमी जर्मन शहर सोलिंगन में एक उत्सव के दौरान तीन लोगों और कई अन्य लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना ने 67 और 56 साल के दो पुरुषों और 56 साल की एक महिला की जान ले ली थी. इस घटना ने जर्मनी को स्तब्ध कर दिया था. जिसके बाद विपक्षी दलों ने सख्त इमिग्रेशन कानूनों की मांग की थी. जर्मन अभियोजकों ने 26 वर्षीय युवक पर आईएसआईएस सदस्य होने का आरोप लगाया है. अपनी अमाक समाचार एजेंसी के माध्यम से, आतंकवादी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी ली. लेकिन इसने उस दावे का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं दिया.

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!