छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में हर्षोल्लास से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस*

डी ए वी जांता में हंसराज टीम एवं दयानंद टीम के बीच रोमांचक कबड्डी मैच का लुफ्त उठाए अभिभावकगण*

 

 

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/दाढ़ी-* क्षेत्र का एकमात्र सी बी एस ई स्कूल डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता जो कि अपनी सी बी एस ई उच्च स्तर के शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न एक्टिविटी के लिए जाना जाता है। गुरूवार को विद्यालय में अनेकों प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यालय के लगभग 700 विद्यार्थियों से ऊपर विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। संस्था के प्राचार्य पी एल जायसवाल ने सभी विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस विद्यालय के क्लस्टर में विजयी खिलाड़ियों के बीच मे कबड्डी प्रतियोगिता कराया जिसमे अंडर 17 व अंडर 14 के ग्रुप बी दयानंद टीम के विद्यार्थियों ने अंडर 17 व अंडर 14 के ग्रुप ए हंसराज टीम के विद्यार्थियों से 3 पॉइंट से रोमांचक मैच में जीत दर्ज किया। अभिभावकों ने खूब लुप्त उठाया। बड़ी संख्या में विद्यालय पहुंचे अतिथियों के रूप में अभिभावकों ने हंसराज टीम के कप्तान पुष्पेंद्र व दयानंद हाउस के कप्तान सीताराम के बीच में सिक्का उछालकर कबड्डी को प्रारंभ कराया साथ ही अभिभावकों ने खिड़कियों से हाथ मिलाकर उत्साह वर्धन किए। इस प्रकार के खेल प्रतियोगिता का शानदार आयोजन में जिसमें बच्चों ने अत्यंत हर्ष के साथ खेल का लुप्त उठाए। संस्था के प्रचार्य पी एल जायसवाल ने जानकारी साझा किया कि भारत में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। यह हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इसे पहली बार 2012 में उत्सव के दिनों की सूची में शामिल किया गया था। इस दिन कई राज्यों में शारीरिक गतिविधियों और खेलों के महत्व को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से कई खेल प्रतियोगिताएं और सेमिनार आयोजित किए जाते हैं। इस दिन का उपयोग विभिन्न खेल योजनाओं को शुरू करने के लिए एक मंच के रूप में भी उपयोग किया जाता है। 2018 में इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी। साथ ही आज के दिन ही देश के प्रतिभाशाली एथलीट्स को कई तरह के खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। इनमें राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार जैसे पुरस्कार शामिल हैं। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में इन एथलीट्स को सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर अभिभावकों में प्रमुख रूप से पिंटू शर्मा, मिश्री लाल यादव, दीपक मिश्रा, शिशुपाल,यशवंत साहू,घनश्याम सिन्हा,नरेश शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक ललित देवांगन, सुमित्रा पटेल,अखिलेश पटेल, निशु गुप्ता, आयुषी जैन,अनिल चनद्रावशी, गोविंद साहू, कैलाश सिंह,छोटू राम साहू, राजा तनतुवे, सरिता साहू, सविता साहू, मनीषा सोनी,रितिका साहू,रेणुका पटेल,उमेश साहू,विमल साहू,दीपिका वर्मा, देवीका जैन,नम्रता चुर्वेदी, अभिषेक दुबे,मधुस्मिता बेहरा,अनिल कुमार, ललित कुमार, सुखदेव साहू, विजय चंद्राकर,रामेश्वरी, रूखमणी,नरेंश साहू सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!