छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़बेमेतरा /कवर्धालोकल न्यूज़
देवकर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/देवकर – आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय देवकर वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर बुधवार को हुआ। नगर देवकर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर औषधालय देवकर में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर हुआ शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत देवकर उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल जी एवं अधिकारीगण स्फाप गण ने किया। शिविर में क ई मरीजों का स्वास्थ परीक्षण कर औषधि दी। जिसमें क ई प्रकार के मरीज आए थे और दवाईयों का वितरण भी किया गया। शिविरों का शुभारंभ भगवान धनवंतरी की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। डां अधिकारी गण ने बताया कि शिविर में शुगर, हीमोग्लोबिन, बीपी, सामान्य स्वास्थ्य की जांच की गई। आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा मौसम के अनुसार खान पान रहन सहन तथा रोग द्वारा स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई।