छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़बेमेतरा /कवर्धालोकल न्यूज़

एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर बेमेतरा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान।

बालक/बालिका/महिलाओं संबंधी अपराध, नशा मुक्ति के खिलाफ, सायबर, फर्जी काल, ठगी, यातायात नियमो व अन्य अपराधों के संबंध में किया गया जागरूक

  1. महिला सेल बेमेतरा पुलिस द्वारा “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर के संबंध में किया गया जागरूक

  2. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम बेमेतरा के बालिकाओं को अपराध के प्रति सजग रहने का दिया संदेश

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा प्रति दिन पुरे जिले में बाल सुरक्षा पर आधारित “अभिव्यक्ति” अभियान एवं महिला शसक्तिकरण, बालक/बालिकाओ/ महिलाओं की सुरक्षा, नशा मुक्ति के खिलाफ एवं सायबर अपराध, महिलाओं एवं बच्चो संबंधित अपराधों व यातायात के नियमों एवं चलित थाना के माध्यम से गांव एवं स्कुल, कालेजों में छात्र/छात्राओं, आमजनों को जागरूक करने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत बीते शुक्रवार को थाना अजाक/महिला सेल प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, उप निरीक्षक चित्रलेखा शर्मा, महिला आरक्षक ऋतु यादव, अमरिका पटेल, आरक्षक अमित निषाद, काउंसलर श्रीमती वर्षा गौतम एवं अन्य स्टाफ के द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम बेमेतरा के बालिकाओं को शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति में “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया। बालिकाओं/महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। तथा बाल सुरक्षा पर आधारित एवं चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर का विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार कर जागरूक किया गया। गुडटच व बेडटच, सेल्फ डिफेंस, बच्चों के साथ होने वाले अपराधों और अत्याचार/शोषण, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति आदि की सूचना किसी भी नागरिक द्वारा चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010 पर देने के संबंध में जानकारी देकर प्रचार-प्रसार एवं उपयोग के संबंध में बताया गया। हमें सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई। साथ ही नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। बच्चो को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया व किसी भी वाहन को चलाने के लिए उस वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, इन्श्योरेंस एवं स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना कितना आवश्यक है, तथा इन सब में से एक के भी अभाव में कितना ज्यादा नुकसान हो सकता है इस संबंध में जानकारी दिया गया तथा अन्य यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। साथ ही नवीन कानून के संबंध में भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर थाना अजाक/महिला सेल प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, उप निरीक्षक चित्रलेखा शर्मा, महिला आरक्षक ऋतु यादव, अमरिका पटेल, आरक्षक अमित निषाद, काउंसलर श्रीमती वर्षा गौतम एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं व बडी संख्या में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम बेमेतरा के बालिकाएं उपस्थित रहे।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!