हलहष्ठी छठ पर ग्रामीण माताओं को वत्सला सेवा का सातवां वर्ष पूर्ण…
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – सनातन धर्म में भाद्रपद हल षष्ठी व्रत का विशेष महत्व है. इस त्योहार के सेवा श्रृंखला को जारी रखते हुए इस वर्ष भी वत्सला संस्था ने व्रती माताओं को निशुल्क हलशष्ठी पूजन सेवा प्रदान किया क्योंकि इस दिन सभी महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी तक अपने संतान के दीर्घायु और स्वास्थ के व्रत रखकर पूजा करती हैं।इस व्रत में दुर्लभ के साथ महंगे पूजा की सामग्री में भैंस का दूध, घी, दही, महुआ का फल, फूल और पत्ते के तालाब में उगा हुआ चावल, 7 तरह के अनाज, जो की ग्रामीण साधारण महिलाओं को प्राप्त करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है , इसी वजह से पिछले छह सालों की तरह इस वर्ष बेमेतरा जिले के मानपुर, कोबिया,मुड़पार, बिलई,नवागांव, बीजाभाट, सिंघोरी, खिलौरा, ताला,मटका ,अन्य 19ग्रामीण में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संस्था प्रमुख श्रीमती ज्योति सिंघानिया, अध्यक्ष स्वीटी सलूजा के साथ कीर्ति सिंघानिया, विजया लाखोटिया, निवेदिता जोशी, अनिता साहू की उपस्थिति में हलशष्ठी कंप्लीट पूजन सामग्री की निशुल्क स्टॉल , आबा केंद्रो, मंदिरों, चौपालो में लगा कर सेवा प्रदान की गई ,जिससे लाभान्वित हो सभी ग्रामीण माताओं ने वत्सला संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष प्राप्त होराहे इस सेवा कार्य की अथाह प्रसंशा करते हुए आभार प्रदर्शन किया।
ओके