जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती के समस्या से जनता तरसत
क्षेत्र की समस्या के लिए जनप्रतिनिधि नहीं दिखा रहे रुचि
दैनिक मूक पत्रिका सक्ति/जैजैपुर – जैजैपुर क्षेत्र में इन दिनों बिजली की मनमाने कटौती से आम नागरिक खासा परेशान है, क्षेत्र में बेवजह अघोषित बिजली के कटौती को लेकर ग्रामीण इलाकों के उपभोग्ताओं में नजदीकी विद्युत विभाग के जिम्मेदारों के प्रति रोष प्रकट करते नजर आ रहें है। आपको बता दें जैजैपुर सब स्टेशन से वितरण होने वाली विद्युत आपूर्ति निगम बीते कुछ सालों से प्रदेश भर में बेवजह अघोषित बिजली की कटौती को लेकर समाचार पत्रों में सुर्खियों में रहा है इसके बावजूद ताजुब यह है कि जिले ज़िम्मेदार मुख्य विद्युत विभाग अधिकारी को लगातार बिजली संबंध हो रही अपभोग्ताओं की समस्या का शिकायत मिलने के बाद भी कटौती में सुधार कराने के बजाए अपने विभाग के मनमानी और अपने विभाग की विफलता को छुपाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
बता से बीते गर्मी के सीजन से लेकर अब तक जैजैपुर सब स्टेशन से वितरण होने वाले विद्युत आपूर्ति के कटौती के कारण क्षेत्र के आम नागरिकों में भारी आक्रोश को देखा जा रहा है, विभाग की मनमानी जान कर थोड़ा अटपटा तो लगेगा लेकिन यह जमीनी हकीकत है इन दिनों हल्की हवा, बारिश होने पर भी ग्रामीण इलाकों का रात-रात भर बिजली कटौती की जा रही है जिससे क्षेत्र भर के ग्रामीणों का गुस्सा विद्युत विभाग पटरी फूटने लगा है। वही दूसरी तरफ जब सब स्टेस्टन इंचार्ज व एरिया सर्कल इंचार्ज को ग्रामीण एवम जनप्रतिधियों द्वारा कटौती की जानकारी लेने के लिए फोन लगता जाता है तो मनमाने तरीके से फोन न उठा कर नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल मदमस्त होकर बेपरवाह उपभोगताओं को कटौती की मार झेलने के लिए मजबूर कर दिया जाता है।
गौरतलब हो की बारिश के इस मौसम में हल्की फुल्की बारिश होना रोजाना लाजमी है, परंतु हल्की बारिश होने के बाद बारिश रुक जाने पर भी बिजली विभाग के जिम्मेदार कटौती संबंध हुए असुविधा में सुधारने के लिए रात से दिन भर के समय से भी अधिक लेकर फॉल्ट में सुधार मुस्किल से कराया जाता है, जिससे ये भी स्पष्ट होता है की जैजैपुर सब स्टेशन के इंचार्ज और एरिया सर्कल इंचार्ज अपने कर्तव्यों एवं आम नागरिकों को होने वालें समस्याओं को लेकर कितने जिम्मेदार है।
बिजली कटौती से आमजनों को डेंगू और मलेरिया का खतरा
जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग की विफलता और मनमाने अघोषित बिजली कटौती का भुगतना ग्रामीण क्षेत्रों के जनताओं को भुगतना पड़ रहा है, यहां हल्की हवा और हल्की बारिश होने पर भी ग्रामीण क्षेत्रों का रात भर बिजली गुल कर दिया जा है। वही इस बारिश के सीजन में ग्रामीण इलाकों में मच्छर का अधिक प्रकोप जैसे भरी समस्या से लोग जूझ रहे है जिससे मलेरिया, डेंगू , जैसी गंभीर बीमारियों अब डर आम नागरिकों को सताने लगा है। ऐसा अनुमान भी लगाया जा रहा है की जैजैपुर में बिजली विभाग का अगर यही रवैया रहा तो ये दिन दूर नही।
जनप्रतिनिधि भी आम जनता के समस्या से रूबरू नहीं
चुनावी जनसभा में भले जनहितेशी नेताओं ने क्षेत्र के विकास और जनता को होने वाले समस्याओं का निराकरण करने का लाखों वायदे क्यों न किए हुए लेकिन जमीनी हकीकत यही है की क्षेत्र में आम जनता को होने वाली समस्या को सुलझाने और उनके तकलीफ को सुने वाले जनहितेसी नेता रूबरू नजर नहीं आ रहें है। क्षेत्र की विकास तो दूर यहां मूलभूत सुविधाएं भी भगवान भरोसे