दैनिक मूक पत्रिका कांडी : कमरे में डबल लॉक लगा है। लेकिन विद्यालय के आईसीटी लैब में से एक डेस्कटॉप कंप्यूटर सेट गायब हो गया। इसकी जोरदार चर्चा चल रही है। थाना क्षेत्र के एक विद्यालय से फिर कंप्यूटर की चोरी की गई। इलाके में इस तरह की घटना लगातार हो रही है। इस बार चोरों ने मध्य विद्यालय शिवपुर के आईसीटी लैब पर हाथ साफ किया। इसकी जानकारी देते हुए अपग्रेड मिडिल स्कूल शिवपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि विद्यालय में रविवार के साथ सोमवार को रक्षाबंधन की छुट्टी थी। मंगल बुध को इस पर ध्यान नहीं दिया गया। क्योंकि कंप्यूटर सेट को अभी कंपनी द्वारा इन्स्टॉल किया जा रहा है। अभी पढ़ाई शुरू नहीं हुई है। गुरुवार को कमरा खोलने पर देखा गया कि पांच डेस्कटॉप कंप्यूटर सेट में से एक कंप्यूटर सेट गायब है। उसका सीपीयू, एडैप्टर, माउस, एलसीडी एवं कीपैड सब चोरी कर लिया गया। चोर कमरे में कैसे घुसे किस तरह से चोरी की यह पता नहीं चल पा रहा है। क्योंकि कमरे के दोनों दरवाजों में ताला यथावत बंद है। लेकिन अंदर से एक कंप्यूटर सेट गायब है। इसकी जानकारी होने पर गुरुवार को कांडी थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया। आवेदन देने के बाद थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने गुरुवार को ही घटनास्थल का स्वयं जाकर जायजा लिया। जबकि शुक्रवार को भी एक एएसआई ने सदल बल विद्यालय पहुंचकर मौका मुआयना किया। लोगों में इस बात की लगातार चर्चा हो रही है कि ताला बंद रहते हुए कंप्यूटर कैसे गायब हो गया। जो किसी को पता भी नहीं चला।