छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़बेमेतरा /कवर्धारायपुरलोकल न्यूज़

केवीके मे किया गया एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

mookpatrika.live

 

 

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा द्वारा जिले में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस, 5 जून 2024 से भारत सरकार के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का नियमित प्रचार-प्रसार बेमेतरा जिले के किसानों के बीच एवं स्कूलों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा में डॉ. एस.एस. टुटेजा, निदेशक विस्तार सेवाऐ. इंगांकृवि, रायपुर के मार्गदर्शन में केन्द्र के प्रमुख तोषण कुमार ठाकुर एवं डॉ. लव कुमार, डॉ. अखिलेश कुमार कुलमित्र, शिव कुमार सिन्हा तथा कार्यालय के अन्य कर्मचारियों द्वारा “एक पेड माँ के नाम” अभियान अंतर्गत 29 अगस्त 2024 को वृक्षारोपण कार्य किया गया। शासन की नरेगा अंतर्गत केवीके बेमेतरा की नर्सरी में तैयार किए गये फलदार एवं अन्य पौधे काजू, सिताफल, आंवला, अमरूद, बेल, गुलमोरह, नीम, आम, जामुन एवं कटहल इत्यादि को इस अभियान के अंतर्गत जिले के ग्राम पंचायतों, स्कूलों एवं किसानों को जून 2024 से अब तक कुल 6800 पौधे का वितरण किया जा चुका है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जून, 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वैश्विक अभियान एक पेड़ मां के नाम #Plant4Mother का शुभारंभ किया। वैश्विक अभियान के भाग के रूप में, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने जानकारी दी कि सितंबर, 2024 तक देश भर में 80 करोड़ पौधे लगाने और मार्च, 2025 तक 140 करोड़ पौधे लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 20 जून, 2024 को असोला भाटी वन्यजीव अभयारण्य में वृक्षारोपण कार्य शुरू किया जिसमें लोगों ने अपनी माताओं के सम्मान में पेड़ लगाए।
अभियान के एक भाग के रूप में, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय 29 अगस्त, 2024 को माननीय कृषि मंत्री जी, भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में एक पेड़ मां के नाम #Plant4Mother अभियान का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, मंत्रालय आईएआरआई परिसर में लगभग 1 एकड़ भूमि में “मातृ वन” स्थापित करेगा, जहाँ कृषि मंत्री और मंत्रालय के अधिकारी/कर्मचारी उस दिन पौधे लगाएंगे। मातृ वन में लगभग 300 पौधे लगाए गये। साथ ही, देश भर में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, आईसीएआर संस्थानों, एसएयू, सीएयू और केवीकेएस के सभी अधीनस्थ कार्यालयों को अपने-अपने परिसर में पौधे लगाने की व्यवस्था करके कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सूचित किया गया था। एक पेड़ मां के नाम #Plant4Mother अभियान एक जन आंदोलन है और लोग पेड़ लगाकर अपनी माँ और धरती माँ के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए इसमें भाग ले रहे हैं। पेड़ लगाने से सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन लाइफ जो पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवनशैली का एक जन आंदोलन है, के उद्देश्य की पूर्ति भी होती है। कृषि में, पेड़ लगाना टिकाऊ खेती को प्राप्त करने के लक्ष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। पेड़ मिट्टी, पानी की गुणवत्ता में सुधार करके और जैव विविधता को बढ़ाकर कृषि उत्पादकता में सुधार करने में मदद करते हैं। पेड़ किसानों को लकड़ी और गैर-लकड़ी उत्पादों से अतिरिक्त आय का स्रोत भी प्रदान करते हैं। इस अभियान में भूमि क्षरण और मरुस्थलीकरण को रोकने और भूमि को हरा-भरा करने की अपार क्षमता है।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!