कलेक्टर की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक संपन्न
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा– प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् जिले मे आवास उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज जिला पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जिले के सभी जनपद पंचायतों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान आवास पूर्णता हेतु तय किए गए लक्ष्यों के विरुद्ध प्राप्त उपलब्धि की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने खराब प्रगति वाले ग्राम पंचायत प्रभारियों को फील्ड विजिट कर फोटोग्राफ के साथ प्रगति के संबंध में निर्धारित समय मे कार्य सम्पन्न कर उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने निर्देशित किया।
जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही। समीक्षा बैठक में सीईओ टेकचंद अग्रवाल द्वारा जिले के सभी जनपदवार किए गए समीक्षा में जहां अपेक्षित उपलब्धि नहीं मिली है वहां आगामी 30 सितंबर तक लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिन लोगों के आवास निर्माण में समस्या आ रही है उसकी जानकारी जनपद पंचायतों को दो दिवस के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। आवास पूर्णता को लेकर लापरवाही करने वाले ऐसे तकनीकी सहायकों को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है। उक्त समीक्षा बैठक में एडीएम अनिल वाजपेयी, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, पीएम आवास योजना के जिला समन्वयक, सहायक अभियंता, सहायक प्रोग्रामर, एसडीओ आरईएस, पीओ नरेगा, उप अभियंता आरईएस, बीसी पीएम आवास, तकनीकी सहायक नरेगा