*दैनिक मूक पत्रिका बिलासपुर* – गुरूवार को बलौदा बाजार घटना के प्रकरण में जैल में बंद सतनामी समाज के 25 युवाओं से केंद्रीय जेल बिलासपुर पहुंचकर मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव,विजय पांडेय ,विजय केशरवानी ,अभय नारायण राय,छोटे भाई,अरविंद शुक्ला,सीमा धीतरेश,राजू यादव ,ऋषि पांडेय, जी उपस्थित रहे।