नक्सलियाें के डिविजनल कमेटी मेंबर 24 लाख का ईनामी नक्सली विकास गिरफ्तार
mookpatrika.live
बीजापुर। नक्सलियाें के दक्षिण गढ़चिरौली डिवीजन के अहेरी दलम में डिविजनल कमेटी मेंबर के पद पर सक्रिय छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में आतंक का पर्याय बने दुर्दांत नक्सली विकास ऊर्फ सैनू मुंशी जेट्टी को फरसेगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सली विकास पर छत्तीसगढ़ में 8 लाख और महाराष्ट्र सरकार की ओर से 16 लाख का इनाम घोषित था। इस तरह विकास कुल 24 लाख का इनामी नक्सली था।
गिरफ्तार नक्सली विकास के कब्जे से नगद 80 हजार रुपये, नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य, पाम्फलेट, नोटबुक और दवाइयां बरामद की गई हैं। गिरफ्तार नक्सली विकास ऊर्फ सैनू मुंशी जेट्टी के खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 25 से अधिक और बीजापुर में 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विकास ऊर्फ सैनू मुंशी जेट्टी नक्सलियों के दक्षिण गढ़चिरौली डिवीजन के अहेरी दलम में डिविजनल कमेटी मेंबर के पद पर सक्रिय भूमिका निभा रहा था।
गिरफ्तार नक्सली छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्यों में लगातार नक्सली वारदाताें को अंजाम देता रहा है। विकास ऊर्फ सैनू मुंशी जेट्टी एक राज्य में नक्सली वारदात को अंजाम देकर दूसरे राज्य में छिप जाता था, जिससे वह आसानी से सुरक्षा बलों से बचने और नई नक्सली घटनाओं की योजना बनाने में सफल हो जाता था। महाराष्ट्र, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के नक्सली कमांडरों के साथ उसकी गहरी सांठ-गांठ थी। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली अहेरी दलम के डीवीसीएम होने के नाते उसे छत्तीसगढ़ के सरहदी नेशनल पार्क एरिया कमेटी के लीडर द्वारा चिकित्सा सहायता मिल रही थी। विकास को इलाज के लिए ले जाते समय फरसेगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।