छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़बेमेतरा /कवर्धालोकल न्यूज़

पंथी सम्राट स्वर्गीय देवदास बंजारे जी के पूण्यतिथि के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम सम्पन्न…..

दैनिक मूक पत्रिका भिलाई देवदास बंजारे लोक कला महोत्सव वैचारिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम पच्चीस अगस्त २०२४ रविवार को कालीका मंच,हथखोजपारा,उतैई जिला दुर्ग छ ग , में पुरखा के सुरता जन कल्याण समिति मरोदा स्टेशन भिलाई द्वारा आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विजय बघेल जी, सांसद लोकसभा दुर्ग, अध्यक्षता माननीय राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा विधायक,अहिवारा,विधान सभा, विशिष्ट अतिथि ललित चंद्राकर विधायक, दुर्ग ग्रामीण,विधान सभा, जितेन्द्र वर्मा जिला अध्यक्ष, भाजपा, दुर्ग, फत्ते लाल वर्मा मंडल अध्यक्ष, उतैई, पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले, गीता बंजारे राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित कलाकार, दिनेश जांगड़े छ ग शा द्वारा, सम्मान प्राप्त, ओजस्वी मंडावी प्रदेश मंत्री भाजपा,दीपक चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि रिसाली, शैलेन्द्र शैली मंडल अध्यक्ष रिसाली, गौकरण दास बघेल छ ग शा द्वारा सम्मान प्राप्त,दिलीप बंजारे सुपुत्र देवदास बंजारे मंच पर विराजमान रहे, उक्त कार्यक्रम में जिला बेमेतरा निवासी डॉ गोकुल बंजारे चंदन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक साहित्यकार,कलाकार, रंगकर्मी, सेवा निवृत्त शिक्षक को आमंत्रित कर उसके अपनी सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक,आदि प्रतिभा के माध्यम से सौहार्द का वातावरण बनाने में ,महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है, फलस्वरूप इन्हें अतिथियों के करकमलों शाल श्रीफल,मेमेंटो प्रतीक चिन्ह व अभिनंदन पत्र, प्रदान कर सम्मानित किया गया , इस अवसर पर अध्यक्ष राजूलाल नेताम अनु जन जाति मोर्चा, भिलाई, रंजना चंद्राकर, दीप माला देशलहरे, पार्षद, सुनीता शर्मा, अध्यक्ष पू न पा, शीतला ठाकुर सरपंच पुरैई,मंजु वर्मा सरपंच खोपली, लोकगायिका कविता वासनिक राजनांदगांव, सुनील सोनी लोक गायक रायपुर, रजनी रजक लोक गायिका, द्वारिका बर्मन लोक गायक हरदीकला,आगर आनंद लोक गायक बेमेतरा,अश्वन डहरिया पिटौरा, बिरेंद्र कुमार टंडन बोरिया, कार्यक्रम संयोजक पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले, सचिव सहदेव बंजारे, कोषाध्यक्ष भोजराज बारले, ध्रुव कुमार मार्कण्डेय पूर्व टी आई बेमेतरा,व समाज सेवक सुरकी,सुधारण दास कौशले सेवा निवृत्त शिक्षक,बघेल सर सेवा निवृत्त होस्टल अधिक्षक बेरला, राम प्रसाद मिर्चे,प्रधुमन घृतलहरे, लक्षमेन्द्र बैनर्जी, लक्ष्मी कांत जडेजा, तारा कुलकर्णी, डॉ नायडू भिलाई , मुन्ना लाल देवदास कोपरा गरियाबंद, बिरेंद्र चतुर्वेदी लोक गायक बिल्हा सहित सैकड़ों कलाकार, उतैई के ग्रामीणजन व आसपास के बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे यह सब जानकारी हमारे संवाददाता को डॉ गोकुल बंजारे चंदन साहित्यकार बेमेतरा ने दी है।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!