दैनिक मूक पत्रिका रायपुर – रायपुर रिलायंस मार्ट में चोरी करने वाला युवक CCTV की मदद से पकड़ा गया। दरअसल पुलिस को शिकायत मिली थी कि मार्ट में एक व्यक्ति जो अपने साथ बैग लेकर आता है और बताता है कि इसमें कीमती सामान है जिसके वजह से वह उस बैग को जमा नहीं कर सकता परन्तु वह उसी बैग में रिलायंस मार्ट में विक्रय हेतु रखा हुआ दैनिक उपभोग की सामग्री को चुपके से चुराकर अपने उसी बैग के चेन को खोलकर उसी में डाल देता था स्टोर से निकलने के दौरान वह केबल टाई बैग में लगी रहती थी जिस वजह से व्यक्ति पकड में नहीं आता था सीसीटीवी की जांच से पता करने पे पता चला कि कई बार उसी व्यक्ति द्वारा इसी तरीके से स्टोर के समान को बिना बिल कराये लेकर चला जाता था।
जिस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के विवेचना के दौरान रिलायंस मार्ट मोवा के सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य गवाहों के कथन से आरोपी सदर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जो गवाहों के समक्ष अपना करना कबूल करते हुए अपने मेमोरंडम में चोरी गयी सभी सामानों को उपभोग कर खत्म कर देना बताया है। आरोपी सदर के विरूध्द उक्त धारा का अपराध सबूत पाये जाने से गिरफतार कर ज्युडिषियल रिमाण्ड पर भेजा गया।