सामुदायिक पुलिसिंग में सक्रिय सहयोग के लिए रामबिलास मित्तल किए गए सम्मानित
दैनिक मूक पत्रिका सूरजपुर। सामुदायिक पुलिसिंग में सक्रिय सहयोग के लिए स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 को सूरजपुर नगर के रामबिलास मित्तल को मुख्य अतिथि विधायक श्री भैयालाल राजवाड़े के द्वारा कलेक्टर रोहित ब्यास व डीआईजी/एसएसपी एम.आर.आहिरे की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस व प्रशासन के कार्यो में सहयोग करने वाले नागरिकों को उचित सम्मान के साथ समय-समय पर उन्हें ऐसे आयोजनों में सम्मानित किया जाना हर्ष का विषय है ताकि लोग अग्रसर होकर इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके। श्री मित्तल के सामाजिक कार्यों की लंबी सूची में कोरोना कॉल के दौरान पुलिस के कार्यो में सहयोग, लॉकडाउन के दौरान आम जनता को खाने-पीने की वस्तुएं उपलब्ध कराना, सड़क हादसों में जीवन की रक्षा के लिए निःशुल्क हेलमेट वितरण करना एवं गरीबों के सुख-दुख में हमेशा शामिल होने की आदि कई सामाजिक कार्य शामिल है।