शा.उ.मा. विद्यालय कुसमी मे किया गया राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/बेरला -* गुरूवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के सुअवसर, पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग बेमेतरा के तत्वाधान में शा. उ. मा. विद्यालय कुसमी वि.ख. बेरला में व्हालीबाल खेल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अवधेश चंदेल पूर्व विधायक, विशिष्ट अतिथि संतोष साव एसएमडीसी अध्यक्ष, संतोष कुंभार साहू सरपंच ग्राम कुलकी, पूर्व जिला पंचायत सभापति गौकरण साहू, पूर्व सरपंच ललिता साव वरिष्ठ नागरिक नंदकिशोर साहू एवं एसडीएम सुश्री पिंकी मनहर की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधेश सिंह चंडेल ने उत्कृष्ट खिल्लाड़ियों का, खेल प्रशिक्षकों का सम्मान किया तथा खिलाड़ियो को निरंतर अभ्यास से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, एवं विगत 12वी से इस खेल मैदान से मेहनत कर राज्य स्तर पर 586 खिलाड़ियों तथा राष्ट्रीय स्तर पर 176 खिलाड़ियों ने मेडल अर्जित कर इस क्षेत्र का नाम रोशन कर विभिन्न क्षेत्रों में जैसे रेल्वे, पुलिस, पीटीआई प्राइवेट संस्थान में कार्यरत है साथ ही साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी की प्रशंसा भी की। अतिथि गण पूरे समय तक व्हालीबाल मैच का आनंद लिया, खिलाड़ियों द्वारा टीम भावना का प्रदर्शन किया मुख्य अतिथि ने बालक-बालिका विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कार दिया गया। आभार प्रदर्शन एस. डी. एम. बेरला सुश्री पिंकी मनहर ने किया उन्हीने खेलो को बढ़ावा देने, प्रतिभा निखारने में हर संभव सहयोग का भरोसा जताया। इस अवसर पर वि.ख. शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य एस.एस. ठाकुर, सेजेस स्टाफ, बालक एवं कन्या पूर्व. मा. शाला स्टॉफ, विद्यार्थी खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक श्रीउपेन्द खेगर, भूपेन्द्र वैष्णव, मृत्युजय शमी, कमल नारायण साहू, राधेश्याम, चन्द्र कुमार, कुु. तुलसी साहु, प्रिया अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। मंच संचालन एस.एन. साहू ने किया।