*शासकीय प्राथमिक शाला झाल में मनाया गया दही लूट कार्यक्रम*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/झाल* – शासकीय प्राथमिक शाला झाल में भगवान श्री कृष्ण की जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय परिसर में दही लूट का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें छोटे-छोटे बालक भगवान श्री कृष्ण कि वेशभूषा धारण कर एवं बालिका राधा एवं गोपी के वेशभूषा में बहुत मनमोहक लग रहे थे। सभी बच्चे बहुत ही सुंदर आभूषणों एवं वेशभूषा के साथ मंगलवार को विद्यालय में पहुंचे बच्चों के उत्साह हेतु डांडिया नृत्य कराया गया सभी 193 बच्चों ने एक साथ परिसर में नित्य किया बच्चों के लिए जलेबी लूट का स्पर्धा रखा गया , सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही साथ मटका फोड़, मेंढक कूद,गुब्बारा फुलाओ,गुब्बारा फोड़ना, सखी सहेली, जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन कराया गया। अंत में दही लूट के लिए बागबानी लगाई गई जिसमें मटके पर दही एवं रस्सी पर,,कुरकुरे ,चॉकलेट, गुब्बारा,केला, सेब, समोसा, सभी प्रकार की खाने की वस्तु रखी गई थी जिसे बच्चे काफी आनंदित हुए इस कार्यक्रम में हाई स्कूल प्राचार्य राजेश ठाकुर, संकुल समन्वयक कुंदन जायसवाल, संस्था प्रमुख पोखन साहू,श्यानु गुप्ता , झमिता देशमुख,रूपा राजपूत एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।