छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
शासकीय प्राथमिक शाला खिलोरा के बच्चों ने खाया कृमि नाशक दवाई*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/खिलोरा* – राष्टीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खिलोरा में गैंदराम वर्मा प्रधान पाठक ने बच्चों को कृमि नाशक दवाई खिलाया एवं मानव शरीर मे कृमि के दुष्परिणाम को बताया । बच्चों को शारीरिक स्वच्छता भोजन के पूर्व व शौचालय से आने के बाद साबुन से हाथो की अच्छी तरह धुलाई करने की आदतों को अपना कर विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर भगा सकते है कि जानकारी दिया साथ कि मौसम के अनुरूप ताजे भोजन खाने स्वच्छ पानी पीने की जानकारी दिया गया ।