शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर विनय ताम्रकार ने रिक्शा चालक के साथ बेवजह की मारपीट, विधायक कार्यालय में गलती स्वीकार डॉक्टर ने मांगी माफी
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला मुख्यालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनय ताम्रकार के द्वारा ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। न्याय के लिए ई-रिक्शा चालक संघ क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू के कार्यालय पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए दोबारा गलती नहीं करने सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए अपनी गलती के लिए क्षमा याचना की। जिस पर ई-रिक्शा संघ एवं चालकों ने सख्त हिदायत देते हुए उन्हें माफ कर छोड़ दिया गया, आगे रिक्शा चालकों ने बताया कि यह उनकी पहली गलती नहीं है इससे पूर्व भी इनके द्वारा ऐसी घटना लोगों के साथ गाली क्लोज एवं मारपीट करना किया जा चुका है।
बता दे कि नगर के दुर्ग रोड स्थित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विनय ताम्रकार के घर के पास ई रिक्शा चालक को दूसरे डॉक्टर का प्रचार प्रसार करने की बात को लेकर डॉक्टर द्वारा ई रिक्शा चालक कोशले की जमकर पिटाई कर दी। उक्त घटना बीते गुरूवार शाम लगभग 4 बजे के आस पास की है। जब ई रिक्शा चालक कोशले द्वारा दूसरे डॉक्टर का प्रचार प्रसार करते हुए बेमेतरा के शासकीय जिला चिकित्सालय में रिटायर्ड नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विनय ताम्रकार के घर पास पहुंचने पर डॉक्टर द्वारा ई रिक्शा चालक से बगैर बात चीत किए सीधे मारपीट करने लगा। पीड़ित चालक द्वारा अपने संघ को सूचना दी जिस पर बीते शुक्रवार को ई रिक्शा संघ द्वारा विधायक दीपेश साहु के कार्यालय में डॉक्टर की शिकायत की गई। जिस प्रकार विधायक द्वारा ई रिक्शा संघ चालक से सारे आम माफी मांग कर इस तरह की घटना की पुनरावृति न करने की बात कही गई।गौरतलब है कि डॉक्टर विनय ताम्रकार द्वारा की दबंगई का यह तीसरा मामला बताया जा रहा है। डॉक्टर के विधायक द्वारा समझाइश देकर माफी मांगने की बात कही गई। दुबारा इस तरह की घटना की पुनरावृति होने पर थाने में एफ आईआर दर्ज कराने की बात कही गई ।
पुलिस द्वारा प्रति दिन पुरे जिले में बाल सुरक्षा पर आधारित “अभि…