समाधान महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आज
हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि*

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन, जिला बेमेतरा एवं समाधान महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आज 29 अगस्त, गुरुवार को समाधान महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के दसवीं एवं बारहवीं के टॉप 10 विद्यार्थियों एवं कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अरुणा पलटा, कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, बेमेतरा के लोकप्रिय विधायक दीपेश साहू के करकमलों से इस अवसर पर समाधान स्वावलंबन केंद्र का उद्घाटन (शुभारंभ) किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अनिल बाजपेई एडिशनल कलेक्टर, बेमेतरा, जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे, एवं प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता सचिव मोतीचंद चंद जैन, प्रमुख सलाहकार मुकेश शाह सम्मिलित हो रहे हैं। सुबह 10 बजे से 11 बजे तक विद्यार्थियों के लिए विशेष मार्गदर्शन सत्र मुकेश शाह एवं प्रशिक्षक द्वारा लिया जाएगा 11 बजे से सम्मान समारोह प्रारंभ तथा समापन 1 बजे होगा।