छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

विधायक दीपेश साहू ने किया कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय का लोकार्पण*

 

 

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा -* जिला मुख्यालय मे स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय मे नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का उद्घाटन आज गुरुवार को स्थानीय विधायक दीपेश साहू ने फीता काटकर किया। समग्र शिक्षा विकाश योजना अंतर्गत 48.42 लाख की लागत से 6 नग नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया l इसके साथ साथ 24.20 लाख के लागत से शा. प्रा. शा.कोबीया मे 3 नग अतिरिक्त कक्ष एवं 16.10 लाख की लागत से शा.पूर्व मा.शा.कोबीया मे 2 नग अतिरिक्त कक्ष लोकार्पण किया l तत्पश्चात एक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत मुख्यअतिथि सहित जनप्रनिधियों ने आम का पेंड़ लगाकर वृक्षारोपण किया l इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने बालिकाओं को पढ़ लिख कर जिले का नाम रोशन करने को कहा। उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने शिक्षा पर आधारित गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समा बांधा l साथ ही स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया l

जिससे छात्राओं की कार्यक्रम से प्रभावित होकर विधायक दीपेश साहू छात्राओं को सम्मान राशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया ll साथ ही खेल और विभिन्न क्षेत्र मे राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभावान छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथो सम्मानित किया गया l इस दौरान साहू ने पढ़ाई के साथ साथ छात्राओं को अन्य विधाओं मे रूचि लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया l विधायक साहू ने कहा की आप सभी छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा एक बहुत बड़ा तोहफा मिला है। इससे समाज की अभिवंचित छात्राओं को इस विद्यालय से सुगम शिक्षा प्राप्त होगी। साहू ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा छात्राओं को किसी प्रकार की पढ़ाई या स्पोर्ट्स या अन्य एक्टिविटी के लिए कोई सामान की कमी नहीं रहना चाहिए l हमारे बच्चों को सभी प्रकार की सुविधा मिलना चाहिए l जिससे हमारे बच्चे अच्छे मन से और लगन से पढ़ाई के साथ अन्य विधाओं मे पारंगत होकर जिले और माता – पिता का नाम रौशन कर सके l

इस मौके पर संस्था प्रमुख द्वारा कुछ मांग विधायक के समक्ष रखा गया l जिसको विधायक ने कुछ मांगो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया l इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप मे ओमप्रकाश जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत राम साहू, उपाध्यक्ष पंचू साहू, पूर्व जिला राजेंद्र शर्मा, शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू, ओबीसी मोर्चा जिलाअध्यक्ष राजू देवांगन, पार्षद नीलू राजपूत, साधे लाल पार्षद,नीतू कोठारी,देवरामसाहू, राकेशवर्मा, युगल देवांगन, धर्मेंद्र साहू, मीनू पटेल,ममता साहू, सुनीता शर्मा, संतोष साहू, दिनेश साहू,दीना नाथ साहू,अधिक्षिका भारती धृतलहारे सहित, जनप्रतिनिधिगण, शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारीगण, शिक्षिकागण, स्कूली छात्राएं उपस्थित रहे l

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!