दैनिक मूक पत्रिका – यूपी राजधानी लखनऊ में एक नर्स को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप करने, रेप का वीडियो रिकॉर्ड करने और फिर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। नर्स एक प्रतिष्ठित अस्पताल में काम करती है। आरोपी युवक को नर्स के परिवारीजनों ने ठाकुरगंज में दबोच लिया। पीटने के बाद कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। नर्स और युवक ठाकुरगंज के एक ही मकान में किराए पर अलग-अलग रहते थे। Nurse हरदोई निवासी युवती चौक के एक हॉस्पिटल में नर्स है। जो ठाकुरगंज में किराए पर रहती है। पीड़िता के मुताबिक मकान में सिद्धार्थनगर निवासी शिवम सोनी भी किराए पर रहता है। आरोप है कि शिवम ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला कर युवती से दुराचार किया। शिवम ने नर्स की कुछ वीडियो रिकार्ड की थी। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर दस महीने में शिवम ने कई बार शोषण किया। विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए नर्स के गहने हड़प लिए थे। नर्स ने शिवम से वीडियो डिलीट करने के लिए कहा था। इस पर आरोपी ने वीडियो हटाने के बदले रुपये मांगे। लाखों रुपये के जेवर गवां चुकी नर्स का सब्र जवाब दे गया। युवती ने परिवार को शिवम की करतूत के बारे में बता दिया। शिवम को जमकर पीटने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है
MOOK PATRIKA
राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है