17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक होगा विशेष ग्रामसभा का आयोजन*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा-* छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक पत्र जारी कर प्रदेश के सम्पूर्ण जिलों के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं उनके आश्रित ग्रामों में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक विशेष ग्रामसभा आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। *आदेश के परिपालन में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं उनके आश्रित ग्रामों में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के थीम पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन करें, इसके साथ ही जिलाधीश ने यह भी निर्देश दिए हैं कि विशेष ग्रामसभा के दौरान लिए गए निर्णयों की अधिकतम 15 मिनट की वीडियो रिकार्डिंग कर ग्राम सभा निर्णय GS NIRNAY मोबाईल एप्प में अपलोड करे तथा ग्रामसभा के समस्त गतिविधियों को वाईब्रेट ग्रामसभा पोर्टल एवं जीपीडीपी पोर्टल में शत-प्रतिशत अपलोड करें। आयोजित होने वाले विशेष ग्रामसभा हेतु शासन द्वारा एजेण्डा निर्धारित किया गया है, जिसमें ओडीएफ प्लस मॉडल ग्रामों की घोषणा हेतु प्रस्ताव पारित किया जाना। प्रस्ताव पारित करने की कार्यवाही के दौरान 15 मिनट का वीडियो रिकॉर्डिंग करना। घर-घर एवं दुकानों से कचरा संग्रहण कार्य प्रारंभ कराया जाने हेतु प्रस्ताव। घरों में डस्टबिन प्रदाय किए जाने हेतु प्रस्ताव। स्वच्छता दीदीयों को 15वें वित्त से कचरा संग्रहण शुल्क प्रतिमाह 3000/- टाइट ग्रांट (स्वच्छता मद) से प्रदाय किए जाने हेतु प्रस्ताव। स्वच्छता वीडियो हेतु सेफ्टी किट प्रदाय किए जाने हेतु प्रस्ताव। सूखा कचरा बिक्री हेतु कबाड़ी वाले से एमओयू किए जाने हेतु कार्यवाही। सभी सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई किए जाने हेतु प्रस्ताव। ग्राम स्तर पर निर्मित सभी सामुदायिक शौचालय एवं उसके परिसर की साफ-सफाई एवं मेंटेनेंस करते हेतु कियाशील सुनिश्चित करने हेतु कार्यवाही। नवीन परिवारों के घरों में शौचालयों की आवश्यकता वाले परिवारों की पहचान एवं शौचालय निर्माण हेतु प्रस्ताव। प्लास्टिक दान महा अभियान का आयोजन हेतु प्रस्ताव। ग्राम में अधिक कचरा जमा होने वाले स्थलों का चिन्हकन कर इसकी साफ-सफाई एवं सौंदर्गीकरण करने हेतु प्रस्ताव। स्वच्छता शपथ का सार्वजनिक आयोजन कर समस्त ग्रामवासी को स्वच्छता शपथ कराया जाना। मरम्मत योग्य गार्बेज ट्राईसाईकिल का मरम्मत कराए जाने हेतु प्रस्ताव। समस्त स्कूलों एवं आंगनबाड़ी शौचायलयों को क्रियाशील किया जाना एवं साफ-सफाई किया जाना है। ग्राम पंचायत भवनों की साफ-सफाई एवं रंग रोगन कराए जाने हेतु प्रस्ताव। ग्राम में नाडेप टैंक, वर्मी कंपोस्ट, सोकपिट का मरम्मत एवं रंग रोगन किया जाना तथा हैंडपंप के आसपास साफ-सफाई हेतु प्रस्ताव। स्वच्छता आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हेतु कार्यवाही आदि एजेंडा निर्धारित है।