*दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर* – छात्र बीते शनिवार से बीमार चल रहा था ।रविवार सुबह लगभग 6 बजे छात्र की अचानक तबियत बिगड़ी जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आवापल्ली ले जाने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर किया। बता दे कि तर्रेम का रहने वाला था छात्र पोटाकेबिन (आवासीय छात्रावास) उसूर ब्लाक के दुगईगुड़ा का मामला । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी आर पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया की बच्चे को सामान्य बुखार था उसे दवाई भी दी गई थी। बच्चे की मौत किस वजह से हुई है यह कह पाना मुश्किल है बच्चे के शव का पोस्टमोर्टम किया जा रहा है पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण का पता चल पाने की बात सीएमएचओ ने कही है।