*• आपरेशन मुस्कान के तहत चौकी देवकर पुलिस ने गुम/अपहृत (बालक) को दस्तयाब कर किया बरामद*
*• बच्चे को उनके परिजनो के किया गया सुपुर्द*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/देवकर* – प्रार्थिया ने पुलिस चौकी देवकर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका नाबालिक लडका उम्र करीबन 16 साल घर से बिना बताये कही चला गया है जिसका पतातलाश किया कही नहीं मिला कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर चौकी देवकर में गुम/अपराध सदर धारा कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के द्वारा पुलिस चौकी देवकर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक द्वारिका प्रसाद देशलहरे एवं स्टाफ को गुम / अपहृता का पता तलास करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान चौकी देवकर पुलिस टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बच्चा गुम/अपहृत (बालक) को नागपुर रेल्वे स्टेशन से दस्तयाब कर बरामद किया गया है। बच्चा (बालक) को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। बच्चे (बालक) के परिजनो ने अपने बच्चे को अपने पास पाकर बहुत खुश हुये और खुशी जाहिर करते हुए बेमेतरा पुलिस का हृदय से अभार व्यक्त किये।उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी देवकर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक द्वारिका प्रसाद देशलहरे, प्रधान आरक्षक अजय लहरे, उमाशंकर ठाकुर, आरक्षक मोहित देवांगन एवं अन्य स्टाफ व पेट्रोलिंग टीम की सराहनीय भुमिका रही।