देश

आर्केस्ट्रा देखने हजारों की भीड़ उमड़ी, अचानक गिरा घर का छज्जा, मची चीख-पुकार

mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका सारण – सारण बिहार के सारण जिले में इसुआपुर मेले में मंगलवार की रात आर्केस्ट्रा देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी. सैकड़ों लोग टीन शेड के छज्जे पर बैठकर बार-बालाओं का डांस देख रहे थे तभी भीड़ से खचाखच भरा छज्जा भरभराकर गिर गया. छज्जे पर बैठे हुए लोग नीचे खड़े लोगों के ऊपर आ गिरे. इस हादसे में दर्जनों की संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जिले के इसुआपुर मेले में महावीर अखाड़ा मेला में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था. मंच पर भोजपुरी गानों पर बार-बालाओं का डांस चल रहा था. इस दौरान वहां हजारों की संख्या में भीड़ जुटी थी. जब लोगों को नीचे जगह नहीं मिली तो सैकड़ों की संख्या में लोग टीन शेड के छज्जा पर जाकर बैठ गए. टीन शेड इतने लोगों का वजन नहीं सह पाई और ऊपर से भरभराकर गिर पड़ी. जैसे ही टीन शेड गिरी, वहां चीख-पुकार मच गई. जो लोग नीचे खड़े हुए थे, वो भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह घटना अखाड़ा नंबर-एक परसौली के बाबा लालदास मठिया परिसर की है. इस घटना में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इसुआपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!