आत्मानंद कन्या विद्यालय में मेहंदी वेशभूषा पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, पूर्व नपा अध्यक्ष विजय सिन्हा हुए शामिल*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – आत्मानंद कन्या विद्यालय मे बीते शुक्रवार को मेहंदी वेशभूषा पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा सेवा पखवाड़ा विधान सभा प्रभारी विजय सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रंगोली हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमें हमारी परंपराओं और मूल्यों की याद दिलाती है। यह प्रतियोगिता न केवल रंगोली की कला को बढ़ावा देती है, बल्कि हमें अपनी सृजनात्मकता और आत्म-व्यक्ति को भी बढ़ावा देती है। मैं इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को शुभकामनाएं और आयोजनकर्ताओं को इस तरह की प्रेरणा स्रोत कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दी । वही महिला मोर्चा अध्यक्ष ललिता साहू ने भी मंच को साझा करते हुए बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर रीना साहू, लक्ष्मी साहू, सावित्री युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष योगेश वर्मा , रजक, नीतू कोठारी, जन भागीदारी अध्यक्ष नेमा, मीनू पटेल , नरेश साहू योगेश्वरि पाण्डेय , संतोषी साहू सुनीता यादव हेमलता शर्मा, ओमेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या मे छात्र उपस्थित रहे।