छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

बड़े हर्षो उल्लास से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी,शहर में निकला जुलूस*

जामा मस्जिद में हुई परचम कुशाई,देश ,प्रदेश की खुशहाली की मांगी गई दुआ*

 

*कल मंगलवार रहमत ए आलम कॉन्फ्रेंस , प्रसिद्ध धर्मगुरु होगें शामिल* ,

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – सोमवार हजरत पैगंबर साहब के जन्म उत्सव पर जिला मुख्यालय सहित अंचल में मुस्लिम समुदाय ने हर्षो उल्लास के साथ जश्ने ईद मिलादुन नबी मनाई । नए पोशाक और सुबह मीठे पकवान के साथ एक दूसरे को गले लगाकर समाज के बुजुर्गों एवं युवाओं ने मुबारक बाद दी ।इसके पश्चात जिला मुख्यालय में जुलूसे मोहम्मदिया का आयोजन हुआ । दोपहर 02 बजे जामा मस्जिद बेमेतरा से यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो में भ्रमण करने निकला इसमें मुस्लिम समुदाय के छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग शरीक हुए इस दौरान जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया और मिठाई तथा शरबत का वितरण हुआ।
यह जुलूस शहर के नयापारा, गश्ती चौक,सिग्नल चौक, परशुराम चौक,कचहरी चौक,भारत माता चौक व प्रताप चौक सहित विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए वापस जामा मस्जिद पहुंची । जामा मस्जिद के धर्मगुरु ने मुस्लिम समुदाय की उपस्थिति में परचम कुशाई (इस्लामीक ध्वजारोहण ) किया और हजरत पैगंबर साहब की शान में सलातो सलाम पढ़ा और देश, प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गई ।इस दौरान इस जामा मस्जिद के पेश इमाम ने हजरत पैगंबर साहब के पैगाम और उनके शांति के दिए गए संदेश पर उपदेश देते हुए कहां की हजरत पैगंबर साहब ने पूरी दुनिया में इस्लाम का परचम शांति और भाईचारे के मोहब्बत से फैलाया है और हमे उन्हीं के बताएं अमन, शांति और भाईचारे के मार्ग पर चलते रहना है और शिद्दत के साथ अमल करते रहना चाहिए ।

*बाटा गया लंगर ,रहमत ए आलम कॉन्फ्रेंस कल*

पैगंबर ए इस्लाम ,हजरत सल्लल्लाहुअलैहि वसल्लम के योमें पैदाइश जन्म उत्सव पर मुस्लिम समुदाय ने बाजार पारा स्थित सराय में लंगर एवम बच्चों के बीच विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके अलावा कल मंगलवार रात रहमते ए आलम कॉन्फ्रेंस का जलसा होगा । जिसमे मुस्लिम धर्म गुरु अमीने शरीयत हजरत मोहम्मद सलमान मियां सहित देश के नामी मुस्लिम कथा वाचक शामिल होंगे ।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!