छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
बाजे गाजे के साथ विघ्नहर्ता की हुई विदाई*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – जिला के ग्रामीण अंचलों मे गणपतिबप्पा की विदाई मगंलवार को पूजा अर्चना कर विधिविधान से बाजे गाजे के साथ किया गया। इसी बीच ग्राम अमचो में भी पंडित श्रीबिलास शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कराकर भगवान विघ्नहर्ता की पूजा कार्य सम्पन्न कराया गया।ग्रामवासियों द्वारा गणपति बप्पा मोरया……. अगले बरस तू जल्दी आ ! देवा हो देवा.. गणपति देवा जैसे भजनों पर झूमते हुए गांव के फोंक नदी पर जाकर एकदंता को विसर्जित किए गए। इस दौरान गौकरण, डुकेश्वर, धीरज, नुतेश्वर,तेजस चंद्राकर और सागर निर्मलकर सहित ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।