*बेरला में शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस हुए शामिल*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/बेरला -* प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बीते रविवार को जिले के बेरला ब्लॉक स्थित कृषि ऊपज मंडी में शिक्षक सम्मान समारोह का अयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस शामिल हुए। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चंदेल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री बैस ने पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया। यह कार्यक्रम लगातार बेरला ब्लॉक में 20- 25 वर्षों से आयोजित की जा रही है। रविवार को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश बैस, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मदन चौहान, प्रसिद्ध सूफी गायक के हाथो 70 सेवानिवृत शिक्षक एवं प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया गया। श्री बैस ने अपने भाषण में कहा कि भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन का व्यक्तित्व एक ओर धार्मिक था, और दूसरी ओर धर्मग्रंथों के अध्ययन में गहरी रुचि थी। उन्होंने सभी का ध्यान केंद्रित कराते हुए कहा शिक्षक ही एक ऐसी कड़ी है देश की प्रगति और विकास में जो आने वाले भविष्य करने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर देते हैं ऐसे शिक्षकों को सेवानिवृत होने के बाद सम्मानित करना कहीं ना कहीं उन शिक्षकों की बच्चों को दिए गए श्रेष्ठ शिक्षकों प्रदर्शित करता है। निश्चित तौर पर प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होने से छत्तीसगढ़ प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहेगा। हमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में समानता लाने का प्रयास करना चाहिए। अंत में श्री बैस ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूर्व विधायक अवधेश चंदेल को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि मुझे कार्यक्रम में शामिल होकर 70 सेवा निवृत शिक्षकों को सम्मान प्रदान करने का अवसर मिला जिसके लिए वे कार्यक्रम आयोजन समिति व उपस्थित शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।