छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
*भाजपा नेताओं की टीम ने सांसद विजय बघेल से की सौजन्य मुलाकात, क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत*

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर बीते रविवार को भाजपा नेताओ ने दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल से सौजन्य मुलाकात की और श्री सांसद से अपने बात रखते हुए बीजेपी नेताओं ने बेमेतरा से दुर्ग मार्ग क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी और बताया कि बेमेतरा से दुर्ग मार्ग जाने में अत्यधिक समय लेता है, जिसके चलते संसदीय क्षेत्र के लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर आने-जाने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है, उक्त सड़क मार्ग जल्द से जल्द चौड़ीकरण कराने मांग की । जिससे आम जनता को आवागमन में राहत मिल सके इसके अलावा भाजपा नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर पूरा करने निवेदन किया।