दैनिक मूक पत्रिका जगदलपुर – जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने मगंलवार को नानगूर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नानगूर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय जमावाड़ा एवं शायकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलोरी में नानगूर, पुसपाल, नेतानार, तिरिया, जमावाड़ा, बांडापारा, बड़े मुरमा, बिलोरी, नियानार, साड़गुड़ एवं पोड़ागुड़ा स्कूलों की 311 छात्राओं को प्रदेश की भाजपा सरकार की महती योजना सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरित की।
सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस भी मनाया गया। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी विधायक किरण देव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय को राष्ट्र निर्माण के लिए पूरा करने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य ही ‘मैं नहीं हम’ है। इसलिए मैं की भावना का त्याग कर हम की भावना को आत्मसात करते हुए टीमवर्क के जरिए राष्ट्र का नवनिर्माण करने में विद्यार्थी अपना योगदान दें। कार्यक्रम में नानगूर की 60, तिरिया की 10, पुसपाल की 45, नेतानार की 4, जमावाड़ा की 26, बड़े मुरमा की 20, बांडापारा की 20, बिलोरी की 30, नियानार की 60, पोड़ागुड़ा की 21 एवं साड़गुड़ की 25 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल मिली। अब छात्राओं की पढ़ाई में स्कूल तक आने-जाने में कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं होगी। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी, जिन्हें जगदलपुर विधायक किरण देव ने सराहा। जमावाड़ा स्कूल की छात्रा राखी नाग अपने हाथों से दिव्यांग है। किंतु उन्होंने अपनी दिव्यांगता को कमजोरी नहीं, बल्कि अपनी शक्ति बनाई और पैरों से अपने नोट्स लिखती हैं। कार्यक्रम में उन्होंने जगदलपुर विधायक किरण देव के सामने मंच पर व्हीलचेयर से आईं और डायरी पर पैरों से पेन पकड़कर किरण देव का नाम लिखा। उनकी इस विधा को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। किरण देव ने भी उनकी इस विधा की सराहना की।