छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

*भावना का चयन गुजरात प्रेरणा महोत्सव कार्यक्रम के लिए*

 

 

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/आनंदगांव* – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंदगांव के अंग्रेजी क्लब की छात्रा भावना मानिकपुरी का चयन गुजरात में आयोजित प्रेरणा महोत्सव के लिए किया गया है। प्रेरणा उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला बेमेतरा के प्रत्येक विद्यालय से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की लगभग 450 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी थी। सर्वप्रथम 450 विद्यार्थियों में सर्वश्रेष्ठ 30 विद्यार्थियों का चयन किया गया। उन तीस विद्यार्थियों में पुनः प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें टॉप टेन में हमारे विद्यालय की भावना मानिकपुरी ने स्थान प्राप्त किया। इन चयनित टॉप 10 विद्यार्थियों का पुनः प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चयन समिति में डाइट बेमेतरा प्राचार्य जे के धृतलहरे ने प्रमुख भूमिका अदा किया। टॉप 10 विद्यार्थियों ने
कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात की उनका इंटरव्यू लिया गया और आदरणीय कलेक्टर साहब ने भावना से भविष्य में क्या बनना चाहती है यह पूछा और उसे उसके भविष्य के लिए हाथ मिलाकर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी। भावना मानिकपुरी कक्षा 12वीं गणित की छात्रा हैं। अंग्रेजी क्लब के प्रभारी भागवत प्रसाद बानी जी बताते हैं कि वह कक्षा नवमी से ही एक प्रतिभावान छात्रा रही है। वह क्रिकेट की एक अच्छी प्रतिभावान खिलाड़ी है। ड्राइंग, पेंटिंग, स्पीच, कंप्यूटर पीपीटी निर्माण, पुस्तक लेखन, मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा गतिविधियों आदि जैसे समस्त गतिविधियों में उसका सदैव वर्चस्व रहा है। उसे सिर्फ दिशा दिखानी पड़ती है फिर वह अपनी राह पर चलकर अपने मंजिल तक आसानी से पहुंच जाती है। वह एक कड़ी मेहनत करने वाली छात्रा है और एक ऑलराउंडर के रूप में सदैव सभी गतिविधियों में भाग लेती है। स्काउट एवं गाइड की गाइड की सदस्य के रूप में वह अपनी सहभागिता लोकसभा चुनाव के आयोजन के दौरान गाइड के रूप में सभी मतदाताओं की सेवा भी की है। वह सभी गुणों से भरपूर है। ऐसे बालिकाएं ही विद्यालय, जिला और समाज के लिए एक बेहतरीन उदाहरण साबित होती है। बानी सर बताते हैं सबसे ज्यादा मुझे गर्वित करने वाली यह बात लगी की टॉप टेन में एकमात्र नीली ड्रेस पहनी हुई यह बालिका उन सभी अंग्रेजी माध्यम के बच्चों से प्रतिभागी के रूप में ना केवल उनका सामना की बल्कि आज जिला स्तर पर चयन हुआ और वह आज गुजरात प्रेरणा महोत्सव में अपनी सहभागिता के लिए प्रस्थान कर रही है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंद गांव की समस्त विद्यार्थीयों और शिक्षकों के लिए यह गर्व की बात है। साथ ही साथ जिला में अध्ययन करने वाले समस्त शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए यह प्रेरणा देने वाली बात है कि आप शासकीय विद्यालय में पढ़ते हुए आप उच्च स्थान तक पहुंच सकते है केवल आपको कड़ी मेहनत कर प्रयास करना होगा।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!