चौकी देवकर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोहकाबोड पुल निर्माण में रखे 19 नग लोहे का सेन्ट्रिग चोरी के प्रकरण में 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*
चोरी के 05 नग प्लेट जप्त किमती 15,000/- रू. एवं घटना में प्रयुक्त वाहन किमती करीबन 2,75000/- रू. को जप्त कर किया बरामद*
*प्रकरण में चोरी के लोहे का सेन्ट्रिग खरीदने वाले कबाडी दुकानदार भी गिरफ्तार*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/साजा* – प्रार्थी टोपू साहू निवासी छुईखदान थाना लालबाग हाल कोहकाबोड चौकी देवकर का जो मेसर्स उपाध्याय कन्सट्रक्शान दल्लीराजहरा का पक्की सड़क व पुल पुलिया का निर्माण करवाने का टेण्डर लेता है जिसमे सुपरवाइजर का काम करता है वर्तमान मे ग्राम कोहकाबोड में रोड पुल पुलिया निर्माण का काम चल रहा है पुलिया निर्माण में उपयोग हेतु कुल 19 नग लोहे का सेन्ट्रिग प्लेट को ग्राम कोहकाबोड पुल निर्माण के पास खुले स्थान में रखे थे कि दिनांक 20 अगस्त की शाम 6.00 बजे तक कन्स्ट्रक्शन का काम कर वही पुल के पास खुले स्थान मे 19 नग लोहे के सेन्ट्रिग प्लेट प्रत्येक प्लेट कुल 35 से 40 किलो की किमती करीबन 57,000/- रू.को रखे थे जिसमे पहचान के लिये सभी प्लेट के बीच में दो मोल्डेड सपोट सी टाईप का लगा हुआ है जिसे 21अगस्त 2024 को सुबह 7.00 बजे देखे तो 19 नग लोहे के सेन्ट्रिग प्लेट वहां नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। कि प्राथी कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 303,(2), 317(2), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी देवकर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक द्वारिका प्रसाद देशलहरे एवं स्टॉफ को अज्ञात आरोपियों कि पतातलाश कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही साहिल अली निवासी मोहगांव एवं मौहाभाटा निवासी रूपेश साहू उर्फ राजा साहू को पुछताछ करने पर उक्त दिनांक समय घटना को 19 नग सेन्ट्रिग प्लेट लोहे को चोरी करना स्वीकार किया। पुछताछ में पता चला कि सबाब कबाडी दुकान देवकर मे बेचना, आरोपीयों बताने के आधार पर कबाडी दुकान जाकर 05 नग लोहे का सेन्ट्रिग प्लेट जप्त किमती 15,000/- रू. एवं घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन क्रमांक सीजी 25 डी 1476 पुरानी इस्तेमाली किमती करीबन 2,75000/- रू. को जप्त किया गया। आरोपीगण साहिल अली पिता सुल्तान अली उम्र 23 साल साकिन मोहगांव थाना साजा, रूपेश साहू पिता यशवंत साहू उम्र 21 साल साकिन मौहाभाठा थाना साजा, शबाब मेमन पिता मरहूम सल्लु मेमेन उम्र 20 साल साकिन गंडई हाल देवकर चौकी देवकर जिला बेमेतरा को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर बेमेतरा न्यायालय पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी देवकर द्वारिका देशलहरे, सउनि भानुप्रताप पटेल, प्र. आर. अजय लहरे, मानदास साहू, उमाशंकर ठाकुर, आरक्षक दीपक सिंह, मनीष वर्मा,भुषण मारकण्डेय, मोहित देवांगन, राजु धीवर, पुरुषोत्तम पटेल, प्रमोद पाण्डेय हुंकार दास टण्डन एंव समस्त चौकी स्टाफ देवकर का अहम भुमिका रही।