Uncategorized
छिंदपुर में मधुरानी म्यूजिकल एंड आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम 10 सितंबर को
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका भिलाई बाजार – आदर्श ग्राम पंचायत छिन्दपुर स्कूल पारा बाज़ार के पास मधुरानी म्यूजिकल एंड आर्केस्ट्रा ग्रुप का कार्यक्रम रखा गया है, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल होंगे नवयुवक गणेश उत्सव सेवा समिति के अयोजनकर्ता कृष्णानंद राठौर ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम छिंदपुर में नवयुवक गणेश उत्सव समिति के द्वारा भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना गांव वाले कर रहे हैं पूरा गांव गणेश जी की पूजा में लीन है,, आयोजक समिति द्वारा लोगों के मनोरंजन के लिए मधुरानी का म्यूजिकल आर्केस्टा कार्यक्रम का आजोजन रखा गया है,