छत्तीसगढ़ रामधुनी महांसघ का हुआ वार्षिक सम्मेलन
प्रदेश भर के विभिन्न मानस संघों ने लिया हिस्सा लेकर आदित्या स्वीकार किया
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/नवागढ(उमाशंकर दिवाकर) – विदित हो की वर्तमान कलयुगी समय में प्रभु राम की चारित्रिक विधा जन मानस तक आसानी से पहूचे इस हेतु छ ग के विभिन्न संगठन प्रयास रत है जिसमे मानस दर्शन जीवन अर्पण छ ग राज मानस संघ धमतरी तुलसी मानस प्रतिष्ठान ग मम राजीव लोचन मानस संघ गरियाबंद मां कौशिल्या जिला मानस संघ रायपुर राघवेन्द्र मानस परिषद मगर लोड इत्यादि संघ युद्ध स्तर में प्रयास रत है ऐसे में भगवान की लीला को रंग मंच एवम लीला के माध्यम से मंचीय प्रस्तुति कर जन मानस को जागृत करने का प्रेरणा दाई कार्य छत्तीसगढ़ रामधुनी महासंघ के अध्यक्ष थानू राम देवांगन जी के नेतृत्व में छ ग रामधुनी महासंघ कर रहे है
बात कर रहा हु पावन ग्राम डोगीं तराई जिला रायपुर की जहा वार्षिक सम्मेलन के आयोजन किया गया जिसमे रामधुनी से संबंधित पत्रिका का विमोचन किया गया इस अवसर पर संघ के सचिव चंद्रहास साहू ने बताया की छ ग रामधुनी महासंघ में छत्तीसगढ़ के 10 जिला राजनांदगांव रायपुर दुर्ग बालोद धमतरी कांकेर गरियाबंद बेमेतरा बस्तर आदि जिलो से 689 मंडली पंजीकृत है जिसका पूरे छ ग में भ्रमन रहता है जिससे सास्कृतिक धरोहर जीवंत रह सके मंडलियों के द्वारा अनेक आध्यात्मिक एवम भगवान की रोचक कथाओं को लीला के माध्यम से मंचीय प्रस्तुति प्रदान किया जाता है जो मंच में उपस्थित दर्शक दीर्घा के मन में भक्ति का भाव संचार करता है अतिथि के रूप में मानस दर्शन प्रमुख दीपक गुहा जी ने ऐसे कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी पर प्रकाश डाला वही राज मानस संघ धमतरी के अध्यक्ष प अर्जुन पूरी गोस्वामी जी कार्यक्रम को सराहा जिला अध्यक्ष बेमेतरा देवलाल सिन्हा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामधूनी मंच में कर्तव्यों को जिम्मदारी से निर्वहन करने की बात कही कार्यक्रम का संचालन प्रेमलाल साहू गुदगुदा किशोर ध्रुव सेनचुवा ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने मे रायपुर जिला रामधुनी संघ का विशेष योगदान रहा इस अवसर पर छ ग लोक कला रामधुनि मंडली गुदगुदा एवम जय श्री राम धूनी मंडली चंपारन की विशेष प्रस्तुति हुवा जिससे पूरा मंच में सांगीतिक भक्तिमय माहौल का संचार हुवा अंत मे आभार प्रदर्शन संघ के कोषाध्यक्ष भानु राम सार्वा ने किया