दाढ़ी में हुआ चन्द्रनाहू कुर्मी समाज का वार्षिक अधिवेशन*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/दाढ़ी -* चंद्रनाहु (चंद्राकर ) कुर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा राज का वार्षिक अधिवेशन बीते गुरूवार को दाढ़ी में सम्पन्न हुआ।जिसमें वार्षिक आय व्यय प्रस्तुत किया गया। नियामवली संशोधन के समाज व्यापत कुरीतियों को समापत कर शिक्षा के साथ ही व्यापार में आगे बढ़ने पर जोर दिया। कुर्मी जाति मूलत: कृषि मे अपने एवम् अपने परिवार का भरण पोषण करने के साथ ही अपने साथ बसने वाले परिवारों पालन एवम् पोषण करने वाले जाति हैं कुर्मी समाज के महापुरुषों छत्रपति शिवाजी महाराज सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शो को अपनाने युवाओं को आह्वान किया। चंद्रनाहु (चंद्राकर) कुर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा राज के अध्यक्ष अयोध्या चंद्राकर उपाध्यक्ष गोरेलाल चंद्राकर, केन्द्रीय संगठन मंत्री नरेश चंद्राकर,कोषाध्यक्ष भूगेंद्र चंद्राकर ,महासचिव गिरधर चंद्राकर,सात उपक्षेत्र के अध्यक्ष पांची लाल चंद्राकर,विवेका चंद्राकर ,नरोत्तम चंद्राकर, राधेश्याम, गिरधर,तुलसी राम चंद्राकर ,समाज के मार्गदर्शक घनश्याम चंद्राकर,जे एल वर्मा ,जवाहर चंद्राकर, गेंदु राम चंद्राकर ,पलटन चंद्राकर , भरत लाल चंद्राकर, शम्भू चंद्राकर ,जकला चंद्राकर, नीलांबर चंद्राकर,चतुर चंद्राकर,चोवा चंद्राकर, गया चंद्राकर,फूलसिंह बाबूलाल चंद्राकर सहित सामाजिक बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।