दैनिक मूक पत्रिका दिल्ली – दिल्ली-एनसीआर और इसके आसपास के इलाकों में मॉनसून जाने से पहले जमकर बरस रहा है. यहां गुरुवार शाम से ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. तापमान में भी गिरावट आई है, जिससे सितंबर में दिसंबर वाली ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं, बारिश से लोगों को कई तरह की परेशानियों से भी जूझना पड़ रहा है. जगह-जगह पानी भरा गया है. गुरुवार रात भी लोगों को भारी जाम की स्थिति से जूझना पड़ा. ऑफिस आवर्स की शुरुआत होते-होते आज भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-NCR, हरियाणा, चंडीगढ़ में शुक्रवार में दिन के पहले हिस्से तक लगातार भारी बारिश (70-200 मिमी) होने की संभावना जताई थी. निचले इलाकों में जलजमाव की बात कही गई थी. मौसम विभाग ने 13 सितंबर तक के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. आज दिल्ली में मध्यम बारिश का अलर्ट है. इसके बाद बारिश में कमी देखी जाने की उम्मीद है. असल में इस समय उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर एक डिप्रेशन बना हुआ है. इससे सटा हुआ है दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश का हिस्सा. पहले यह डिप्रेशन यहां नहीं था. यह बंगाल की खाड़ी में बना था. इस डिप्रेशन के बनने से वियतनाम की तरफ मौजूद तूफान यागी को सपोर्ट मिला. खिंचाव बना. यागी इसकी तरफ खिंचता चला आया.