दिल्ली NCR

दिल्ली के तापमान में गिरावट, हो रही बारिश

mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका दिल्ली –  दिल्ली-एनसीआर और इसके आसपास के इलाकों में मॉनसून जाने से पहले जमकर बरस रहा है. यहां गुरुवार शाम से ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. तापमान में भी गिरावट आई है, जिससे सितंबर में दिसंबर वाली ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं, बारिश से लोगों को कई तरह की परेशानियों से भी जूझना पड़ रहा है. जगह-जगह पानी भरा गया है. गुरुवार रात भी लोगों को भारी जाम की स्थिति से जूझना पड़ा. ऑफिस आवर्स की शुरुआत होते-होते आज भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-NCR, हरियाणा, चंडीगढ़ में शुक्रवार में दिन के पहले हिस्से तक लगातार भारी बारिश (70-200 मिमी) होने की संभावना जताई थी. निचले इलाकों में जलजमाव की बात कही गई थी. मौसम विभाग ने 13 सितंबर तक के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. आज दिल्ली में मध्यम बारिश का अलर्ट है. इसके बाद बारिश में कमी देखी जाने की उम्मीद है. असल में इस समय उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर एक डिप्रेशन बना हुआ है. इससे सटा हुआ है दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश का हिस्सा. पहले यह डिप्रेशन यहां नहीं था. यह बंगाल की खाड़ी में बना था. इस डिप्रेशन के बनने से वियतनाम की तरफ मौजूद तूफान यागी को सपोर्ट मिला. खिंचाव बना. यागी इसकी तरफ खिंचता चला आया.

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!