छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

दुर्ग रेंज आईजी ने राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को दिये कई अतिआवश्यक निर्देश*

 

*दैनिक मूक पत्रिका दुर्ग* – पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज द्वारा जिला दुर्ग के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 के सभागार में शनिवार की शाम सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला सहित राजपत्रित अधिकारी से कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और आगामी कार्यों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशों के अक्षरशः पालन हेतु विशेष निर्देश दिये गये। इसके अलावा निम्नलिखित बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें गौ तस्करी के मामलों पर तुरंत कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। सूचना मिलते ही पुलिस को सक्रियता से कार्यवाही करनी होगी। लंबित गंभीर प्रकरणों का निराकरण: पुराने लंबित और गंभीर प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस को इन मामलों में तेजी दिखाने की आवश्यकता है। डीजे बजाने वाले वाहनों पर सख्ती माननीय उच्च न्यायालय एवं एनजीटी के द्वारा जारी किये गये नियमों का पालन कड़ाई से करवाने के निर्देश दिये। सड़कों पर डीजे बजाने वाले वाहनों को लेकर सख्त कार्यवाही कर इन वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये गये हैं , जिससे शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे। आईजी गर्ग ने बैठक में कहा कि थानों में आने वाले पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने की दिशा में उचित कार्यवाही करें , समस्या लेकर फरियादी के थाना-चौकी आने पर उन्हें प्राथमिकता दें और उनके समस्या को गंभीरतापूर्वक सुने और त्वरित कार्यवाही करें।‌ अच्छी पुलिसिंग करते हुये लोगो का विश्वास जीतें , अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ हो , नशे का कारोबार करने वाला कोई भी व्यक्ति खुले में ना घुमे इनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर नशे की सामग्री बेचने वाला व्यक्ति माल कहां से लाता था इस धंधे से कौन-कौन जुड़े हैं उसकी जानकारी निकालते हुये उनके विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने , सायबर क्राइम के बढ़ते मामलों पर गंभीरता के साथ कार्य कर अपराधियों को पकड़ने हेतु बाहर राज्यों में टीम रवाना करने के निर्देश दिये। साथ ही चिटफंड वाले केस पर कार्यवाही का विवरण , चिन्हित अपराधों पर पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा जारी किये गये निर्देशों का पालन करने , प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम पर बाउंड ओवर की कार्रवाई करने , रात की चोरी और नकबजनी पर बाइक पेट्रोलिंग में जिओ ट्रैकिंग के माध्यम से गजेटेड ऑफिसरों को समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक ने सभी अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मातहत कर्मचारियों की गतिविधियों पर निगाह रखने की समझाइश दी और कहा के किसी भी कर्मचारी के कदाचरण की रिपोर्टिंग ना करने पर उनकी भी जिम्मेदारी तय की जायेगी।यह बैठक कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने और शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करें। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेद व्रत सिरमौर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रिचा मिश्रा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तंवर सहित जिले के राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारीगण कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!