*एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सिंघौरी स्कूल में किया गया वृक्षारोपण*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – शासकीय हाई स्कूल, माध्यमिक एंव प्राथमिक शाला सिंघौरी के शाला प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत कोमल सिंह ठाकुर सीएमओ बेमेतरा, राजेन्द्र साहू बीआरसी बेमेतरा, भूपेंद्र साहू एपीसी की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। सीएमओ ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण संबंधित जानकारी दी एंव इनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। बीआरसी ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान की सराहना करते हुए बच्चों को भी अपने आसपास पेड़ लगाने एंव पर्यावरण को साफ रखने की सलाह दी गयीं। इस दौरान शाला में बांकेबिहारी गुप्ता प्राचार्य, मीनाक्षी शर्मा प्रधान पाठक,शशिकला यादव प्रधान पाठक सहित धनीराम बंजारे संकुल समन्वयक, पूनम कुमार साहू संकुल समन्वयक, रामगोपाल चंद्राकर प्रभारी प्राचार्य, सरस्वती साहू,आगेश्वरी साहू,राजेश्वरी ठाकुर, देवेंद्र साहू,नुतेश्वर चंद्राकर, प्रशांत बघेल, किरण खरे,रंजू पांडेय अमरीका पांडेय एंव लक्ष्मी साहू उपस्थित रहे।