एसडीओपी बेमेतरा ने ली यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सिटी कोतवाली बेमेतरा परिसर में बेमेतरा शहर के ई-रिक्शा/आंटो वाहन चालको की बैठक*
*ई-रिक्शा/आंटो वाहन चालको को यातायात नियमों के पालन करने दिया गया समझाईश*
*संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने किया गया निर्देशित*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा (एसडीओपी) मनोज तिर्की के द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये सोमवर को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा परिसर में बेमेतरा शहर के ई-रिक्शा/आंटो वाहन चालको की बैठक आहुत किया गया। जिसमें ई-रिक्शा/आंटो वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने, सिग्नल चौक में लगे सिग्नल का पालन करने, सिग्नल जंप नहीं करने, शराब सेवन कर वाहन न चलाने, नो पार्किंग में वाहन खडी न करने, हाटल, ढाबा के समने रोड किनारे वाहन खडी ना करने, पार्किंग स्थल पर ही वाहन खडी करने, संयमित गति से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोंग नहीं करने,यातायात सड़क संकेत तथा किसी भी वाहन को चलाने के लिए उस वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, इन्श्योरेंस एवं स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना कितना आवश्यक है, तथा इन सब में से एक के भी अभाव में कितना ज्यादा नुकसान हो सकता है इस संबंध में जानकारी दी गई। यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने एवं पुलिस का यथा संभव सहयोग करने एवं अन्य महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार साहू व अन्य स्टाफ एवं बेमेतरा शहर के ई-रिक्शा संचालकगण उपस्थित रहे।