एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने मां के नाम किया वृक्षारोपण
*दैनिक मूक पत्रिका रायगढ़* – एक पेंड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस थाना परिसर पूंजीपथरा में एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी ने आज अपनी मां श्रीमति आभा तिवारी के नाम चंदन का पेंड़ लगाया। उन्होंने अपनी माँ के सम्मान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ – साथ मातृत्व का सम्मान करना है। इस अवसर पर एडिशनल एसपी आकाश मरकाम , एसपी दिव्यांग पटेल , एसडीपीओ धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी , एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे उपस्थित थे। बताते चलें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को बचाने के लिये देशवासियों से पेड़ लगाने की अपील की। पीएम मोदी ने मन की बात के 111वें एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपील की सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरुर लगायें , क्योंकि दुनियां का सबसे अनमोल रिश्ता मां का होता है। हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है , मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन पोषण करती है। हर मां अपने बच्चे पर हर स्नेह लुटाती है , जन्मदात्री मां का ये प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता। उन्होंने देशवासियों से दुनियां के सभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगायें। इस अभियान के बाद मां की स्मृति और उनके सम्मान में पेड़ लगाने का सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्रदेश भर में वृक्षारोपण किया जा रहा है , जिसमें हर नागरिक को एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। यह अभियान अब जन आंदोलन बन चुका है जो मां और धरती माता के प्रति जन सम्मान का प्रकटीकरण है और हर व्यक्ति पौधा लगाकर धरती माता के प्रति सम्मान प्रकट कर रहा है।