एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर गठित विशेष टीम बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही*
सिटी कोतवाली बेमेतरा में आबकारी एक्ट के अलग – अलग दो प्रकरण में दो आरोपियों के कब्जे से 29 पौवा देशी मसाला/अंग्रेजी शराब व 03 नग बियर जप्त*

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत शनिवार को गठित विशेष टीम और थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ विशेष अभियान कार्यवाही में रवाना हुआ था कि भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि अभिनाथ घृतलहरे अपने आदि शक्ति ढाबा के सामने पान ठेला ग्राम रांका में अवैध रूप से शराब रखकर धन लाभ अर्जित करने अधिक रेट में लोगो को शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर गवाहों के साथ मौके पर पहुच कर सूचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी अभिनाथ घृतलहरे पिता जगमोहन घृतलहरे उम्र 28 साल साकिन रांका थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। कुल 15 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब (2,700ml) किमती 1,950/- रूपये, 03 नग सिम्बा बीयर कुल जुमला मात्रा (4,650ml) एवं शराब बिक्री रकम 300/- रूपये कुल जुमला 2,910/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।इसी प्रकार बीते शनिवार को गठित विशेष टीम और थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ विशेष अभियान कार्यवाही में रवाना हुआ था कि भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मानपुर से मुडपार के मध्य रोड ग्राम मानपुर में मोटर सायकल क्रमांक CG 07 AK 2555 के डिग्गी में में अवैध रूप से शराब रखकर धन लाभ अर्जित करने हेतु शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर गवाहो के साथ मौके पर पहुच कर सूचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी पप्पू रात्रे पिता जेठुराम रात्रे उम्र 23 साल साकिन नवागांव खुडमुडी थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। कुल 14 पौवा देशी मसाला शराब (2,520ml) किमती 1,540/- रूपये, शराब बिक्री रकम 440/- रूपये, चेस परचेस का 200/- रूपये, मोटर सायकल कीमती 15,000/- रूपये, कुल जुमला 17,180/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक संतोष ध्रुर्वे, आनंदीराम सिन्हा, प्रधान आरक्षक नंदलाल चतुर्वेदी, आरक्षक प्रवीण वर्मा, लव यादव, हेमंत चंद्रवंशी एवं अन्य थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ शामिल रहे।