छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
एसपी रामकृष्ण साहू ने सुनी आमजनता की शिकायत, दिया निराकरण का आश्वासन*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी – अपनी समस्याएं एवं शिकायते लेकर आये। इस दौरान आने वाली सभी लोगो की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया गया। एसपी ने लोगो की समस्या को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायत का त्वरित निराकरण करने निर्देश दिये। इस दौरान स्टेनो सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन, एसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे, डीएसबी प्रभारी प्रधान आर.ऐश्वर्य सिंह सहित पुलिस के अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।