एथेनॉल प्लांट को बंद को लेकर 23 सितंबर को प्रशासन विधायक का घेराव की चेतावनी दी गई*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – रांका में संपन्न महापंचायत में एथेनाल प्लांट को बंद करने सौंपे गए ज्ञापन की समय सीमा समाप्ति उपरांत रविवार को पथर्रा में आस पास के पच्चीस तीस गांवों के लोगों ने रणनीति बनाने मैराथन बैठक हुई।किसानों की रणनीति अनुसार किसान ट्रैक्टर रैली,के लिए अगले सप्ताह की तिथि तय की गई ।इसी तारतम्य में किसानों ने निर्णय किया की रांका से कुरूद जाने वाली सड़क जिसकी क्षमता 12टन की जिस पर सुयश बायो फ्यूल द्वारा 40 -50 टन की गाड़ी सड़क पर निरंतर चला कर खराब की जा रही है।जिस पर बैरियर लगा कर इन गाड़ियों को रोका जाए ।परंतु इस सड़क की सुरक्षा करने में शासन प्रशासन असफल है।इसलिए, महापंचायत द्वारा रांका में कुरूद जाने वाली सड़क पर बैरियर लगाकर सुरक्षा की जिम्मेदार गांव वासी द्वारा सुरक्षा करने का निर्णय लिया । आगामी 23सितंबर को पाथर्रा से बेमेतरा ट्रैक्टर रैली करके विधायक और प्रशासन का घेराव करने का निर्णय लिया गया।इसके लिए मंगलवार को प्रशासन को सूचित करके ट्रैक्टर रैली की तैयारी की जाएगी।जिसके लिए इस दायरा बढ़ा कर चालीस से पचास गांव से 4 सौ से 5 सौ ट्रैक्टर की व्यवस्था करने का निर्णय किया गया।इसके लिए बेमेतरा शहर से भी समर्थन हासिल करने का निर्णय लिया गया।