*गणेश उत्सव मे शामिल हुए विधायक दीपेश साहू*
*पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* :- बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने नगर के जय श्री राम गणेश उत्सव समिति द्वारा विराजमान गणेश पंडाल में पहुंचकर भगवान गणेश की दर्शन कर पूजा अर्चना की और क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की l गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर जय श्री राम गणेश उत्सव समिति द्वारा छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला गरिमा स्वर्णा दिवाकर की रंगारंग रात्रिकालीन कार्यक्रम आयोजन किया गया l जिसमे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू विशिष्ट अतिथि के रूप मे शामिल हुएl कार्यक्रम मे मंत्री दायलदास बघेल मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए l विधायक दीपेश साहू कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक सौहाद्र को बढ़ावा देने के लिए श्री गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई है l और पूजा पाठ की जा रही है जिसमें भगवान गणेश से गांव, नगर सहित प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की जाएगी l गणेश उत्सव पर्व को लेकर युवाओं में बहुत उत्साह है l इस तरह के आयोजन से जहा एक ओर हम सब धार्मिक प्रयोजनो को पूर्ण करते हैं l वहीं दूसरी ओर आपसी सौहाद्र का वातावरण भी निर्मित होता है l
एक दूसरे के सहयोग से इस तरह के बड़े कार्यक्रम का आयोजन हो पाते हैं l कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विधायक दीपेश साहू ने जय श्री राम गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष गिरीश गबेल सहित उनकी पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित कियाl कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा,सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी, शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू देवांगन,योगेश वर्मा,युगल देवांगन, धर्मेंद्र साहू, कमलेश वर्मा, जीतेन्द्र साहू, रेवा राम निषाद,गौकरण साहू, ओमकार साहू ,हर्ष वर्धन तिवारी, मीनू पटेल, तारण साहू, पियूष तिवारी, दिनानाथ साहू,आयोजक समिति के अध्यक्ष गिरीश गबेल, उपाध्यक्ष अजय शुक्ला,सहित समिति के समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे l